अमेरिका के मेडिकल परीक्षक ने फ्लॉयड की हत्या की पुष्टि की

George Floyd

वाशिंगटन। अमेरिका के मिनेसोटा में एक मेडिकल परीक्षक ने मंगलवार को अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की पुष्टि की। हेनेपिन काउंटी मेडिकल परीक्षक ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि जॉर्ज की मौत गर्दन पर पड़े दबाव के बाद दिल की धड़कन अचानक से रुक जाने की वजह से हुई है। उसमें कहा गया है कि अधिकारी के काफी देर तक गले दबाये जाने के कारण जॉर्ज को दिल का दौरा पड़ा।

George Floyd

गौरतलब है कि अमेरिका के मिनीपोलिस में 25 मई को एक निहत्थे अश्वेत अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों मौत हो गयी थी। जार्ज की मौत के बाद जर्मनी, कनाडा, आयरलैंड समेत दुनिया के कई देशों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।