अमेरिका ने फाइजर-मॉडर्ना वैक्सीन लेने वालों को दी दिल का आकार बढ़ने के लक्षणों पर नजर रखने की चेतावनी

Pfizer Vaccine

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने फाइजर या मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले कुछ लोगों में दिल का आकार बढ़ने की शिकायत मिलने के बाद इन कंपनियों की वैक्सीन लेने वाले सभी लोगों से दिल संबंधी लक्षणों पर नजर रखने की चेतावनी जारी की है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोविड -19 टीकाकरण के ज्ञात और संभावित लाभ मायोकार्डिटिस या पेरीकार्डिटिस (दिल का आकार बढ़ना) के जोखिम सहित सभी ज्ञात और संभावित जोखिमों से अधिक हैं। इसके अलावा, मायोकार्डिटिस और पेरीकार्डिटिस वाले अधिकांश रोगियों ने उपचार और आराम के बाद बेहतर महसूस किया।

विज्ञप्ति में हालांकि वैक्सीन लेने वालों से सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, तेज धड़कन, घबराहट जैसे लक्षणों में से कोई भी नजर आने पर चिकित्सकीय सलाह लेने को कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन दोनों वैक्सीन के साथ समान चेतावनियां जोड़ने की उम्मीद कर रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।