अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया रोष, सड़क को चौड़ा करने की मांग

Abohar News
फिरनी पर लोगों द्वारा किए गए कब्जे को लेकर रोष जताते हुए ग्रामीण।

सड़क बनाने का काम अभी शुरु नहीं, सिर्फ सरकारी खाले ही बनाए जा रहे: एसडीओ

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव दिवानखेड़ा (Diwan Khera) के लोगों ने गांव की फिरनी पर लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया और सरकार व पंजाब मंडी बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांववासियों ने मौके पर गांव के राज कुमार, विपन कुमार, मुंशीराम, जगत सिंह, राम चंद, लेखराज, हरदेश कमार, मदन लाल, परमजीत कुमार, निक्का कुमार, भूपेन्द्र, भजन सामा, धर्मचंद सामा, मिलखराज, जोगिंदर पाल, जीवन लाल, तनवीर, तिलकराज, जोनी कुमार, विक्रम कमार, भजन लाल, देसराज, मनप्रीत, विपन कुमार, रमेश व सतनाम सामा ने कहा है कि उनके गांव में प्रधानमंत्री योजना के तहत गांव हरिपुरा से दिवानखेड़ा और दिवानखेड़ा से गिदड़ांवाली तक 18 फुट चौड़ी सड़क पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से बनाई जा रही है लेकिन गांव दिवानखेड़ा के कुछ लोगों ने गांव की फिरनी पर नाजायज रुप से कब्जे किए हुए है जिस कारण सड़क को चौड़ा करने का कार्य अधर में लटका हुआ है। Abohar News

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा किए गए नाजायज कब्जों को पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा हटवाया नहीं जा रहा। वहीं विभाग द्वारा कुछ लोगों की मलकीयत की जगह को सड़क के बीच में लिया जा रहा है जिसको लेकर गांववासियों में रोष है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में एडीसी फिरोजपुर के आदेशों पर उक्त जगह की निशानदेही भी करवाई जा चुकी है। लेकिन आज तक यह कब्जे हटाए नहीं गए। जब भी एसडीओ से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कभी भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया और सड़क बनाने का काम भी धीमी गति से चल रहा है। Abohar News

इस बारे में पंजाब मंडी बोर्ड के एसडीओ दविन्द्र से बात की गई तो उन्होंने यह काम 2021 से शुरु किया है और करीब 14 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जानी है जिसके लिए अभी तक सरकारी जगह पर खालों का ही निर्माण किया जा रहा है जबकि सड़क बनाने का काम तो उच्चाधिकारियों की सहमति एवं दिशा निर्देशों पर भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– अज्ञात चोरों द्वारा पांच घरों में चोरी की असफल कोशिश