Voter ID Update: नये वोटर कार्ड बनवाने के लिए आई जरूरी सूचना

Voter ID Update
Voter ID Update: नये वोटर कार्ड बनवाने के लिए आई जरूरी सूचना

Haryana Government: हरियाणा के सिरसा जिला प्रशासन के निदेर्शानुसार स्थानीय रानियां बाजार स्थित रेडक्रॉस भवन में युवाओं को अपना मतदाता पहचान पत्र समय पर बनवाकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक है तो वह 27 अक्टूबर से नौ दिसंबर 2023 तक अपने एरिया के बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म नंबर 6 जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी 4 व 5 नवंबर तथा 2 व 3 दिसंबर, 2023 को शनिवार व रविवार के दिन मतदान केंद्र में उपस्थित रहकर वोट बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक समाज में मौलिक अधिकार है तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपना वोट बनवाकर मताधिकार का प्रयोग करें। Voter ID Update

World Cup 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर किया बड़ा फेरबदल, अभी भी सेमीफाइनल की रेस में, जानें समीकरण

 रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी द्वारा युवाओं को जागरूक करते हुए वोट बनवाने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलवाई गई कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने वोटर कार्ड को समय पर बनवाना सुनिश्चित करूंगा व इसके साथ ही वोटिंग वाले दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा। इस अवसर पर रैडक्रॉस के प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या प्रवक्ता राजिन्द्र कुमार, टैक्नीकल को-ओर्डिनेटर रजत बंसल, लिपिक अजीत सिंह व सुशील कुमार भी उपस्थित थे।

ऐसे बनवा सकते हैं आप अपना वोटर आईडी कार्ड

अगर आपको अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो आप आॅनलाइन व आॅफलाइन के माध्यमों से बनवा सकते हैं। आॅनलाइन कार्ड बनवाने के लिए आॅनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल पर लॉगिन करें। वहीं अगर आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश आ रही हो तो आप वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 या वोटर हेल्पलाइन एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।