तुतवाला में 10 महीने से नहीं मिल रहा पानी

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा
अबोहर। गांव तुतवाला के लोग पीने के पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। लोगों का कहना है कि करीब दस महीने से वाटर वर्क्स के पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। जिस कारण वह जमीनी पानी पीने को ही मजबूर हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण बिजली का कनेक्शन न होना है। गांववासी बलवीर सिंह, सुखदेव सिंह, सुखचैन सिंह, पूर्ण चंद व अमरमजीत सिंह ने बताया कि अब केंद्र सरकार की योजना के तह नये वाटर वर्क्स का निर्माण हो चुका है व लेकिन की नई डिग्गी का निर्माण हो रहा है लेकिन उसका काम भी बेहद धीमी गति से चल रहा है।

गांव के लोगों का आरोप है कि वाटर वर्क्स का बिजली कनेक्शन भी काटा हुआ है। उन पहले वाटर वर्क्स कुंडी के सहारे चलता रहा, लेकिन उसके बाद कुंडी पकड़ी गई व बिजली बोर्ड ने जुर्माना कर दिया जिसकी अदायगी पंचायत ने नहीं की जो अब एक लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद सरकार ने बिजली बिल तो माफ कर दिए लेकिन जो जुर्माना लगाया गया था वह माफ नहीं किया गया। लिहाजा वाटर वर्क्स का बिजली का कनेक्शन बहाल नहीं हो पाया। ग्रहणी, लक्ष्मी बाई, नरेंद्र कौर, सीमा रानी ने बताया उन्हें दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। गृहणी सिमरनप्रीत कौर, अरविंदर कौर, समुन रानी व लवप्रीत कौर ने बताया कि करीब दस महीने से वह पानी की बूंद बूंद को तरस रही हैं व उन्हें पीने के लिए पानी दूरदराज से लाने को मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि जमीनी पानी खारा है। इतना ही नहीं लोगों द्वारा पीने का पानी टैंकरों द्वारा मंगवाया जा रहा है जो कि 800 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक मिलता है। टैंकर चालक राय बहादुर ने बताया कि वह टैंकर से पानी लोगों के घरों तक पहुंचाता है व रोजाना 5 से 7 टैंकर बेच देता है, जिससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।