दिल्ली में लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू, कर्मचारियों पर नए नियम लागू

बस और मेट्रो में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली सरकार ने लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत (वीकेंड) कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है जिसके तहत अब शनिवार और रविवार को रात्रि कर्फ्यू के अलावा दिन में में भी कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यूू लगाने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सबके लिए कर्फ्यू की पाबंदी होगी। उन्होंने कहा कि मेट्रो और बस में पचास फीसदी क्षमता से चलने के फैसले के बाद देखने में आया कि बस स्टाप और मेट्रो स्टेशन के सुपर स्प्रेडर बनने की आशंका है इसलिए अब पूरी क्षमता से बस और मेट्रो को चलाने के निर्णय लिया गया है। बस और मेट्रो में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अब घर से काम करेंगे

उपमुखमंत्री ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अब घर से काम करेंगे जबकि प्राइवेट दफ़्तरों को पचास फीसदी क्षमता से खोलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है और बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें। कोरोना के नियमों का सख़्ती से पालन करें और मास्क लगाएँ।

तेजी से बढ़ रहे हैं केस

दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4,099 केस सामने आए थे तो पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46 फीसदी हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि 30 और 31 दिसंबर को दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 85 फीसदी सैंपल में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया। उन्होंने कहा था कि यदि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ अधिक पाबंदियां लगाई जाएंगी।

अस्पतालों में 420 मरीज

राजधानी में नए केसों की संख्या और पॉजिटिविटी रेट 18 मई के बाद सर्वाधिक है। डीडीएमए के ग्रेडेट एक्शन प्लान के तहत लगातार दो दिनों तक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक रहने पर रेड अलर्ट घोषित किया जाता है, जिसका मतलब है ‘टोटल कर्फ्यू’ और अधिकतर आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगना। दिल्ली सरकार के मुताबिक, अभी अस्पतालों में सिर्फ 420 बेड ही फुल हुए हैं, जबकि यहां 9,029 बेड कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए हैं। 124 मरीजों को आॅक्सीजन की जरूरत है तो 7 वेंटिलेटर पर हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।