बेटी के जन्म पर किया कुंआ पूजन

Well Worshipped Sachkahoon

सफीदों (सच कहूँ/विकास सिंहमार)। हिन्दू समाज में बेटा पैदा होने पर ही आमतौर पर कुंआ पूजन की परंपरा है, लेकिन सफीदों में समाजसेवी संस्था कौशिश के प्रतिनिधि समाजसेवी विनोद कौशल ने इस परंपरा से हटकर अपनी बेटी निर्वी के जन्म पर धूमधाम से कुंआ पूजन की रस्म अदा की तथा बेटे के जन्म की तरह से खुशी मनाई गई। इस मौके पर बज रहे ढोल की थाप पर परिवार के लोगों ने जमकर नृत्य किया। पोती के जन्म पर इस प्रकार के भव्य आयोजन से दादा ईश्वर दयाल शर्मा व दादी रोशनी देवी भी फूली नहीं समा रही थी।

बेटी के जन्म पर उसकी मांं रीतू भी काफी खुश दिखाई दे रही थी। निर्वी के पिता विनोद कौशल व माता रीतू का कहना था कि कन्या इस सृष्टि का आधार है तथा हम सबको को मिलकर इस आधार को मजबूत करना होगा। आज के दौर में बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं रह गया है। बेटियां भी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। उनकी नवजात बेटी निर्वी किसी भी रूप में बेटों से कमतर नहीं है। वे निर्वी को बेटों की तरह से बेहतरीन शिक्षा-दीक्षा देकर उसका लालन पालन करेंगे। नवजात निर्वी की मां रीतू ने कुंआ पूजन को लेकर जब कुंआ नहीं मिला तो पड़ोस के एक घर में लगे सबमर्सिबल पंप की पूजा करके यह रश्म निभानी पड़ी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।