करंट लगने से सहायक लाइन मैन की मौत

Died Sachkahoon

मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव मुसाहिबवाला में करंट लगने से सहायक लाइन मैन (Line Man Died) (एएलएम) मनमोहन कृष्ण निवासी भरोखां की मौत हो गई। मृतक के बेटे की शिकायत पर सदर थाना सरसा पुलिस ने पनिहारी के 33 केवीए के जेई कमल जैन, एसडीओ विकास ठकराल व आन ड्यूटी एसए व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक एएलएम करीब 22 साल से निगम में कांट्रेक्ट पर काम कर रहा था। उसके दो बेटे हैं। उसने आरोप लगाया कि बिजली की लाइन बंद करवाए जाने के बाद लाइन चालू करने से लापरवाही से उसके पिता की मौत हुई है।

जानकारी मुताबिक सोमवार सुबह करीब नौ बजे गांव भरोखां निवासी एएलएम मनमोहन कृष्ण (45 साल) गांव मुसाहिबवाला में 11 हजार केवीए की लाइन पर ट्रांसफार्मर ठीक कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एएलएम को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे राहुल ने आरोप लगाया कि यह बिजली लाइन 11 हजार केवीए है। उसके पिता को इस बिजली लाइन पर बिजली निगम के नियमानुसार चढ़ने व काम करने की परमिशन नहीं है।

‘‘एएलएम को करंट लगने मामले की जांच के लिए एक्सइएन को इंक्वायरी करने के आदेश दिये हैं। जिनका भी दोष होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। एएलएम निगम का कर्मचारी था, हमारा कर्मचारी था। किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे, दूध का दूध और पानी का पानी करूंगा। सुरक्षा उपकरण के संबंध में एसडीओ, जेई ही बता सकते हैं।
– राजेंद्र सभ्रवाल, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।