पश्चिम बंगाल चुनाव: चुनाव के दौरान किसी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: आयोग

Himachal Pradesh Elections Result 2022

कोलकाता (एजेंसी) चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले फिर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई हिंसक वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के एक अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले बदमाशों की ओर से किए जाने वाले किसी तरह के प्राणघातक हमले के समय आत्म-रक्षा के लिए कार्रवाई करने को सुरक्षा बलों को अधिकृत कर दिया है। दूसरे चरण में दक्षिण 24 परगना, पश्चिमी और पूर्वी मेदिनीपुर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों की 30 सीटों के लिए मतदान होगा। इनमें से नंदीग्राम सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं।

यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके सहयोगी रहे शुवेन्दु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के टिकट पर आमने-सामने हैं। आयोग की यह नयी चेतावनी पूर्वी मेदिनीपुर जिले के अरवालम गांव में केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवानों और पतशपुर थाना प्रभारी दीपक चक्रवर्ती पर पहले चरण के मतदान के दिन 26 मार्च को बम से किए गए हमले के मद्देनजर आयी है। आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो चुनाव ड्यूटी में लगे जवान हमलावरों को खदेड़ने के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूसरे चरण के चुनावों के लिए संबंधित चारों जिलों में केन्द्रीय बलों की 651 कम्पनी तैनात की गयी हैं। नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने केन्द्रीय सुरक्षा बल की 21 कंपनियाँ तैनात की हैं। नंदीग्राम में 341 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ए सभी संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। यहां से संयुक्त मोर्चा की ओर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की मीनाक्षी मुखर्जी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। आयोग ने राज्य और केन्द्रीय बलों से समन्वय बनाने के भी आदेश जारी किए हैं।

परिवर्तन के मूड में है पूरा बंगाल: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के लिए रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान शाह ने कहा कि इस बार पूरा बंगाल परिवर्तन के मूड में है। इसके सबसे आसान रास्त है कि नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो, इससे पूरे बंगाल में परिवर्तन अपने आप हो जाएगा।

नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोटिंग

बंगाल चुनाव की हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग दूसरे चरण में यानी एक अप्रैल को होनी है। यहां ममता का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी से है। शुभेंदु ने पिछले साल नवंबर में टीएमसी छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली थी।

नंदीग्राम में ममता बनर्जी की पदयात्रा

मतदान होने से पहले ममता बनर्जी नंदीग्राम में डेरा डाले हुए हैं। बीते कई दिनों से वो यहीं पर हैं और अब मंगलवार को वो पदयात्रा कर रही हैं। ममता बनर्जी ने लगातार यहां रैलियां कर अधिकारी परिवार को निशाने पर लिया है। वहीं ममता बनर्जी ने अपने मुखर प्रतिद्वंद्वी सुवेन्दु आधिकारी और उनके पिता सिसिर अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा, ”विधानसभा चुनाव के बाद ये लोग न घर के रहेंगे, न घाट के”।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।