जब सड़क नहीं तो टोल टैक्स किस बात का?

toll tax sachkahoon

चंडीमंदिर टोल टैक्स बना गुंडा टैक्स का अड्डा: प्रवीन हुड्डा

पंचकूला (सच कहूँ न्यूज)। कालका पिंजौर की शान कहलाने वाली एक्स प्रेस हाईवे की हालत इन दिनों बेहद जर्जर बन चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिस कारण 80 किलोमीटर वाली गति के इस हाईवे पर वाहन कछुए की चाल चलने को मजबूर हैं, जहां टूटी हुई सड़क के कारण वाहन धीमी गति से चलने को मजबूर हैं, वहीं टूटी हुई सड़क के कारण प्रतिदिन अनेकों दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि इस गांव के कच्चे रास्ते जैसे हाईवे पर धड़ल्ले से टोल टैक्स(Toll Tax) वसूला जा रहा है और प्रशासन हाई वे अथॉरिटी की इस अनदेखी पर पूरी तरह से मूक दर्शक बना हुआ है, जबकि सड़क की देखरेख का पूरा जिम्मा टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी का है।

ये कहना है कालका क्षेत्र के समाजसेवी व एडवोकेट प्रवीन हुड्डा का। प्रवीन हुड्डा पहले भी जनहित मुद्दे उठाते रहे हैं और अब हाईवे अथॉरिटी की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा है कि जब लोग टोल टैक्स दे रहे हैं तो सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी हाईवे अथॉरिटी की बनती है, जिसकी बिल्कुल अनदेखी की जा रही है और अब टोल टैक्स भी डबल वसूल कर रहे हैं।

जिसको अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हुड्डा ने हाईवे अथॉरिटी को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सड़क ठीक नहीं होती कालका, पिंजौर के लोगों को टोल(Toll Tax) से फ्री किया जाए नहीं तो कालका के लोग जल्द ही चंडीमंदिर टोल टैक्स पर धरना देने पर मजबूर होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।