Trending News: जब एक सनकी युवक मास्क पहनकर उड़ाने लगा नोट! फिर क्या हुआ?

Trending News
Trending News: जब एक सनकी युवक मास्क पहनकर उड़ाने लगा नोट! फिर क्या हुआ?

Jaipur गुरजंट सिंह धालीवाल। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सनकी युवक की सरेआम नोट उड़ाने की जिंदादिली सामने आई है। पॉश इलाके की जवाहर सर्किल स्थित मैन मार्कि ट की यह घटना है। हुआ यूं कि सोमवार शाम एक मॉल के बाहर एक युवक मास्क लगाकर कार के ऊपर खड़े होकर जमकर नोट उड़ाने लगा। Trending News

मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस मौके का का भरपूर फायदा उठाया और जमकर नोट लूटे। युवक करीब 20 मिनट तक रुपये लुटाता रहा, जिसके वहां खड़े कई लोगों ने फोटो उतारकर और वीडियो बनाकर शेयर कर दिए। जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। युवक ने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो एंजॉय करना चाहता था और वीडियो के जरिये फेमस होना चाहता था। इस सनकी युवक का जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तत्काल कार के नंबर के आधार पर युवक की तलाश करके वहां से युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने कहा उसने तो एंजॉय करने के लिए यह सब किया था। पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Coriander Drinking Water Benefits: धनिये का पानी, कर देता है खत्म यूरिक एसिड की कहानी

Trending News
Trending News: जब एक सनकी युवक मास्क पहनकर उड़ाने लगा नोट! फिर क्या हुआ?

इस संबंध में डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने मात्र फन करने के लिए नोट उड़ाए थे। लेकिन इस दौरान सड़क पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिससे वहां जाम के हालात बन गए थे। लोग रुपये लूटने के लिए भाग-दौड़ करने लगे। जवाहर सर्किल थाना पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान है यह | Jaipur News

कानून के जानकारों की मानें तो युवक द्वारा यह राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान है। यह राजद्रोह की श्रेणी में आता है। सीआरपीसी की धारा 124-ए के तहत इसमें 3 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा ऐसे आरोपियों पर कोर्ट जुर्माना भी लगा सकती है। बहरहाल युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। Jaipur News