क्या अगस्त में दिखेगा कोरोना की तीसरी लहर का कहर? विशेषज्ञों का दावा: अक्तूबर में होगा पीक पर

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है और अब विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर अलर्ट कर दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार अगस्त के महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। जिसमें हर रोज एक लाख कोरोना के मामले देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि खराब स्थिति में कोरोना के केस डेढ़ लाख तक भी पहुंच सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्तूबर में अपने पीक पर जा सकती है। दूसरी लहर में लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर डराने वाली थी अगर तीसरी लहर ने भी ऐसी तबाही मचाई तो देश के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

केरल और महाराष्ट में नए केस बढ़ना चिंताजनक

कानपुर और हैदराबाद आईआईटी में मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में शोधकर्ताओं का हवाला देते हुए ब्लूमबर्ग के अनुसार कोविड-19 मामलों में हो रही वृद्धि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर को आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि यह अक्तूबर में चरम पर पहुंच सकती है। विशेषज्ञों ने कहा कि केरल और महाराष्ट में जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इससे स्थिति खराब हो सकती है।

तीसरी लहर के मद्देनजर केन्द्र सरकार हुई सतर्क

तीसरी लहर के मद्देनजर केन्द्र सरकार सतर्क हो गई है। इसी को लेकर केन्द्र ने सभी राज्यों को सतर्क कर दिया है। वहीं देश भर के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 वैक्सीन के अब तक 49.49 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराये गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सभी स्रोतों के जरिए अब तक 49.49 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराये गये हैं। इनमें से अपव्यय समेत 45.70 करोड़ डोज का उपयोग किया गया है। बयान के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 8.04 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल इनके पास तीन करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।