भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी से गुरुग्राम में 21 नए मतदान केंद्र बने

Election Commission action BJP leader Rahul Sinha will not be able to campaign for 48 hours
  • अब जिले में कुल 1257 मतदान केंद्र हो गए

गुरुग्राम। (संजय कुमार मेहरा) जिला के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने के चलते नए मतदान केंद्रों की जरूरत थी। जिला प्रशासन की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को इस बाबत प्रस्ताव भेजा गया। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि इस प्रस्ताव पर भारत के निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी है। अब जिले में 21 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसके बाद अब यहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1257 हो गई है।

यह भी पढ़ें:– अहीर रेजीमेंट की मांग पर गुरुग्राम में आंदोलनकारियों की पुलिस से भिड़ंत

नियम के अनुसार जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होती है, उनके साथ ही उसी भवन में नए मतदान केंद्र बनाए जाते हैं। जिसे सहायक बूथ भी कहा जाता है। सितंबर माह में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक में सभी से सहमति लेकर जिला में 21 नए मतदान केंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। यह प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया था। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद अब जिला में बनाए यह 21 नए बूथ मान्य हो गए हैं।

मतदान केंद्रों की संख्या 1236 से बढ़कर हुई 1257

जिला में बनाए गए 21 नए मतदान केंद्रों की संख्या पर चुनाव तहसीलदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब पटौदी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 247 हो गयी है, जोकि पूर्व में 245 थी। इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 404 मतदान केंद्र थे, जिसमें 16 नए मतदान केंद्र बनाने सहित एक मतदान केंद्र को समायोजित किया गया है। जिससे बादशाहपुर विधानसभा में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 420 हो गयी है। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में 3 नए बूथ बनाए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। गुरुग्राम में अब मतदान केंद्रों की संख्या 348 से बढ़कर 351 हो गयी है। सोहना विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हुए मतदाताओं को 6 मतदान केंद्रों में समायोजित किया गया है। सोहना विधानसभा में अभी कोई नया बूथ नहीं बनाया गया है। यहां पहले की तरह कुल बूथों की संख्या 239 ही रहेगी। इस प्रकार से गुरुग्राम जिला की चारों विधानसभा में 21 नए बूथ बनाने व 7 बूथों को समायोजित करने के उपरांत अब गुरुग्राम जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 1257 हो गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।