CAA: के खिलाफ जफराबाद मेट्रो के नीचे की सड़क पर प्रदर्शन, सड़क-मेट्रो बंद

CAA-Protest

हाथों में तिरंगा लेकर सीएए के खिलाफ नारेबाजी | Protest Against CAA

नई दिल्ली (एजेंसी)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए)के खिलाफ  दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार देर रात अचानक महिलाओं ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों महिलाएं आधी रात को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजरने वाली सड़क पर बैठ गईं और सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। (Protest Against CAA) जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।अब लोग इस मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की सेवाएं नहीं ले पाएंगे। यहां पर मेट्रो गेट के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।

बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात

  • पिंजरा तोड़ आंदोलन की एक सदस्य देवांगना कलिता ने बताया कि जाफराबाद में लंबे समय से प्रदर्शन चल रहा है।
  • शनिवार देर रात करीब एक हजार महिलाएं प्रदर्शन करने लगी।
  • पुलिस ने उनसे सड़क से हटने की अपील की।

भीम आर्मी की ओर से राजघाट तक मार्च निकालने का आह्वान

भीम आर्मी की ओर से भारत बंद के समर्थन में चाँदबाग (मुस्तफाबाद) के प्रदर्शनकारियों ने राजघाट तक मार्च निकालने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग के साथ हौज खास, जाफराबाद, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, निजामुद्दीन, इन्द्रलोक समेत दस से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन चल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।