Working Journalist of India ने वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को बनाया राष्ट्रीय सचिव

Working Journalist of India

वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफ इंडिया की आम सभा में नये मीडिया आयोग, पत्रकार सुरक्षा कानून और कल्याण कोष की रखी मांग

  • -डब्ल्यूजेआई अधिवेशन में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी और संविधान में संशोधन का सदस्यों द्वारा अनुमोदन

सच कहूँ/विजय शर्मा
नई दिल्ली/करनाल। वर्किंग जर्नलिस्ट्स आॅफ इंडिया (डब्ल्यूजेआई) (Working Journalist of India) की आम सभा का आयोजन शनिवार 17 दिसंबर 2022 को दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में किया गया। इसमें राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने पिछले तीन साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।इसके अलावा कई महत्वपूर्ण यूनियन के संविधान में संशोधन की मंजूरी भी आम सभा की सर्वसम्मति से ली गई, जिसमें यूनियन का कार्यकाल पांच से घटाकर तीन साल करना, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कुल संख्या बढ़ाकर तीस करना तथा बाकी बचे राज्यों में जिला स्तर तक संगठन का विस्तार करना शामिल है। डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी पुनर्निवाचित हुए जबकि ऐक्टिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय को बनाया गया।

नरेंद्र भंडारी राष्ट्रीय महासचिव के पद पर हुए पुनर्निवाचित

वर्किंग जर्नलिस्ट्स आॅफ इंडिया की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव प्रभारीगण एडवोकेट वीर प्रकाश, एडवोकेट आगा जीलानी, सीए फरीद अहमद खान, एडवोकेट जेपी ढांडा, एडवोकेट एमवाई खान ने नवनिर्वाचित टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में डब्ल्यूजेआई की नये मीडिया आयोग और पत्रकार सुरक्षा की मांग समयानुसार उचित है। सदस्यों की वैधानिक समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के माध्यम से हमलोग संज्ञान भी लेते रहेंगे। उन्होंने डब्ल्यूजेआई सदस्यों को हर संभव कानूनी सहयोग देने का निश्चय किया।

देशभर से आए सदस्य मीडिया कर्मियों को आईआईएमसी महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने डब्ल्यूजेआई मीडिया रत्न 2022 से सम्मानित किया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार केएन गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्किंग जर्नलिस्ट्स आॅफ इंडिया की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्रजेश कुमार- बीएमएस, झारखंड के संगठन मंत्री ने बताया कि बीएमएस के सभी संगठनों की तरह जीबीएम में आए सभी डब्ल्यू जे आई सदस्यों ने अनुशासित होकर नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों का भारत माता की जय और करतल ध्वनि से स्वागत किया। पत्रकार कल्याण बोर्ड और पत्रकार सुरक्षा कानून के गठन का मैं समर्थन करता हूँ।

नवगठित डब्ल्यूजेआई कार्यकारिणी (2022-25) Working Journalist of India

ये चुने गए उपाध्यक्ष

  • -विजय कुमार तोंगा,
  • -संजय सक्सेना,
  • -उदय कुमार मन्ना,
  • -विपिन चौहान,
  • -सुनील कुमार गुप्ता

इन्हें मिला सचिव पद

  • पवन श्रीवास्तव,
  • -आदर्श शशिधरन,
  • -रणबीर गहलोत,
  • -विकास सुखीजा,
  • -सेक्रेटरी पब्लिसिटी
  • -लक्ष्मण इंदौरिया,
  • कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन
    :

    सदस्य-राष्ट्रीय कार्यकारिणी

  • -प्रमोद गोस्वामी
  • -ईश मलिक,
  • -सरोज आचार्या,
  • -देवेंद्र पवार ,
  • -महेश शर्मा ,
  • -नरेश शर्मा,
  • -संजीव चौहान,
  • -नादिर त्यागी,
  • -अजय कुमार गुप्ता,
  • अशोक कुमार गुप्ता और राजकुमार भाटिया
  • राष्ट्रीय आम सभा के दूसरे सत्र में देशभर से आए सदस्यों ने डब्ल्यू जे आई मीडिया रत्न अवार्ड्स 2022
    से सम्मानित होने के पश्चात नई ऊर्जा से अपने जिले में सकारात्मक पत्रकारिता को नई दिशा देने का संकल्प दुहराया । उन्होंने कहा डब्ल्यू जे आई का ये अवार्ड हमारी पत्रकारिता में उत्प्रेरक का काम करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।