चिंताजनक: चीन में कहर बरपा रहा कोरोना का डेल्टा वैरियंट

Delta variant of Corona SACHKAHOON

पर्यटन स्थलों पर लगी रोक; कई जगहों पर लॉकडाउन

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद चीन ने बाद एक काउंटी में लॉकडाउन लगा दिया है। चीन के उत्तर-पश्चिम में इनर मंगोलिया की एजिन काउंटी के लोगों को सोमवार से घर में रहने के लिए कहा गया। एजिन की आबादी 35,700 है। इन्हें कोविड पाबंदियों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल एजिन कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां बीते हफ्ते 150 से ज्यादा नए संक्रमित मिल चुके हैं। साथ ही कहा गया है कि अगर किसी आदेश का पालन नहीं किया गया तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विश्व में कोरोना से 24.36 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित

विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप जारी है इसके कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.36 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 करोड़ 36 लाख 38 हजार 377 हो गयी है जबकि 49 लाख 47 हजार 878 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.54 करोड़ से अधिक हो गयी है और 7.35 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।

रूस में कोरोना वायरस से अब तक 81.12 लाख से अधिक लोग प्रभावित

ब्राजील में कोरोना से 2.17 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6.05 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। रूस में कोरोना वायरस से अब तक 81.12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 2.26 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72.26 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 88.14 लाख से अधिक हो गयी है और 139,950 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अब तक छह अरब 80 करोड़ 14 लाख, 45 हजार 527 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।