सरसा के युवक ने कोरोना दवा के परीक्षण हेतु देह देने की पेशकश की

Malaria Vaccine

सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा के सरसा जिले के भुरटवाला गांव के एक 27 वर्षीय युवक गणेश चावरिया ने वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की जा रही दवा के मानव परीक्षण हेतु अपनी देह की पेशकश की है। चावरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी है, इस पर काबू पाने के लिए दवा की नितांत आवश्यकता है। देश के वैज्ञानिक और चिकित्सक इस पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं और दवा तैयार करने पर अनुसंधान कर रहे हैं।

इस दवा का शुरू में मानव पर परीक्षण करना अनिवार्य होगा ऐसे में वह इस उदेश्य के अपनी देह देने के लिये तैयार है। उसने कहा कि कोरोना के कारण मानव जाति पर गहराये संकट में दवा परीक्षण के दौरान अगर उसकी जान भी चली जाती है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है बल्कि उसे देश के काम आने में खुशी होगी। चांवरिया ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की प्रति केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के गृह एवम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को भी भेजी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।