कार के जरिए गांजा की तस्करी करते युवक गिरफ्तार

Hanumangarh News
कार के जरिए गांजा की तस्करी करते युवक गिरफ्तार

6 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रावतसर थाना पुलिस ने कार के जरिए गांजा की तस्करी करते हरियाणा के सिरसा जिला निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया। गांजा की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार जब्त कर चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से अवैध मादक पदार्थों व आग्नेयास्त्रों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार रावतसर पुलिस थाना के एसआई रमेश पन्नू के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार रात्रि को नोहर से चक 4 एएम को जाने वाली सडक़ रोही चक 4 एएम में नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक कार एचआर 76-7501 को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें कुल 6 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने कार चालक अमनदीप सिंह (25) पुत्र सुरेन्द्रसिंह जटसिख निवासी खेत में ढाणी सिकन्दरपुर पीएस सदर सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जांच थाना प्रभारी अरुण चौधरी कर रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई रमेश पन्नू के अलावा एएसआई देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मोहनलाल व देवीलाल शामिल थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए रथ किए रवाना