यूथ वीरांगनाओं ने दिया लड़की को सशक्त बनाने में योगदान

Hanumangarh News
यूथ वीरांगनाओं ने दिया लड़की को सशक्त बनाने में योगदान

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। यूथ वीरांगनाओं की ओर से शुक्रवार को गांव रामसरा निवासी एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में घरेलू जरूरत का सामान उपहार स्वरूप भेंट कर सहयोग किया गया। साथ ही बेटी को सशक्त बनाने के लिए सिलाई मशीन भेंट की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी मंजू छाबड़ा थी। ग्रामीणों ने यूथ वीरांगनाओं की ओर से किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बेटी की शादी में मदद करना पुण्य का काम है। अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्य में आगे आकर अपने आसपास के जरूरतमंद परिवारों की मदद करना चाहिए। इससे जरूरतमंद की मदद होने के साथ समाज में आपसी सद्भाव भी बना रहेगा। Hanumangarh News

इस मौके पर यूथ वीरांगना रजनी ने बताया कि यूथ वीरांगनाओं की ओर से जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूथ वीरांगनाओं को गत दिनों उक्त परिवार की बेटी का विवाह तय होने की जानकारी मिली। इस पर आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया। इसके तहत यूथ वीरांगनाओं ने अपने स्तर पर घरेलू सामान एकत्रित कर बेटी की शादी में उपहार स्वरूप भेंट किया है। साथ ही विवाह के बाद बेटी खुद सशक्त होकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके, इसी उद्देश्य से सिलाई मशीन भेंट की गई। इस मौके पर मीनाक्षी, रेणु, ऐशणा, भावना, ज्योति सहित कई अन्य यूथ वीरांगनाएं मौजूद थीं। Hanumangarh News

ब्लॉक जैतसर के दलीप सिंह इन्सां बने तीसरे शरीरदानी