ब्लॉक बठिंडा की यूथ वीरांगनाओं ने गर्भवती महिलाओं को फ्रूट किटें बांटी

बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। यूथ वीरांगनांएं (रजि.) इकाई बठिंडा द्वारा माँ दिवस बड़े ही विलक्षण ढंग के साथ मनाया गया। इस मौके पर यूथ वीरांगना सुखवीर कौर के नेतृत्व में यूथ वलंटियरों ने पर्स रामनगर में आर्थिक पक्ष से कमजोर गर्भवती महिलाओं को फ्रूट किटें बाँटकर माँ दिवस मनाया। इस दौरान यूथ वीरांगनाओं द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं को फ्रूट किटें देकर माँ और आने वाले बच्चे की सलामती के लिए दुआ माँगी गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए यूथ वीरांगना सुखवीर ने कहा कि यूथ वलंटियरों ने आज मिल-जुलकर इन जरुरतमन्द परिवारों की मदद की है। उन्होंने कहा कि आजकल की नौजवान पीढ़ी अपने माँ-बाप के लिए बिल्कुल समय नहीं देती और हमारे रिश्ते नाते बिखरते जा रहे हैं।

इसलिए हमें अपने माँ बाप को जरुर समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि माँ ईश्वर का दूसरा रुप है और जो सुकून और खुशी माँ की सेवा करके मिलती है वह कहीं से नहीं मिलती। उन्होंने माँ की महत्ता बारे प्रकाश डालते कहा कि माँ अपने बच्चों की पहली गुरु होती है। उन्होंने कहा कि ईश्वर हर जगह विराजमान नहीं रह सकता, इसलिए उसने माँ की रचना की और काम में मदद करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर यूथ वीरांगनांएं वीनाकाशी, करमजीत, संतोष, सोनू, जसविन्दर, सिमरन, राजपाल और अन्य यूथ वीरांगनाएं उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।