फोनी चक्रवात: दो जिलों की ईवीएम सुरक्षित स्थानों पर भेजी जाएंगी

​​EVMs

भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा के गोपालपुर और चांदबाली तटों पर भीषण चक्रवाती तूफान फोनी के तीन मई को पहुंचने की आशंका के मद्देनजर जगतसिंहपुर और गजपति जिलों में एकत्र कर रखी गई ईवीएम को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने यहां पत्रकारों को बताया कि चक्रवात और बारिश से बचाने के लिए बालिकुडा-ईरासमा में भूतल पर रखी गई ईवीएम को पहली मंजिल पर स्थानांतरित किया जाएगा।

गजपति जिले के मोहाना और पलार्खेमुंडी के ईवीएम, जो अभी एम आर हाई स्कूल में रखी गई थी, को समाहरणालय के पास स्थित नवनिर्मित स्ट्रांग रूम में भेजा जाएगा। कुमार ने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी स्थानांतरण प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी तथा इस प्रक्रिया के हर स्तर की जानकारी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को भी दी जाएगी। चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा के बाद सीईओ की सिफारिश के बाद इस आशय का निर्णय लिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।