जौनपुर में 11 और शिक्षक बर्खास्त

11 teachers dismissed in Jaunpur

जौनपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में परिषदीय स्कूलों में फर्जी शिक्षकों पर गाज गिरने का क्रम जारी है। जिलाधिकारी के (11 teachers dismissed in Jaunpur) आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 11 और शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दिया, अब तक कुल 19 शिक्षक बर्खास्त हुए हैं। बर्खास्त शिक्षकों में दो ने परिवहन विभाग में नौकरी के दौरान गबन किया था। दो ने चयन के समय अंकपत्र में नंबर बढ़ाकर आवेदन किया था। जांच में एक के अभिलेख फर्जी पाए गए। लगातार हो रही कार्रवाई से पिछले दरवाजे से नौकरी पाने वाले शिक्षकों में खलबली मच गई है।इससे पहले आठ शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को यहां बबताया कि बर्खास्तगी की जद में आने वाले (11 teachers dismissed in Jaunpur) शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय उर्दू पटैला खुटहन के सहायक अध्यापक वाकिर रजा खां तथा प्राथमिक विद्यालय चोरसंड के शिक्षक नसीम अतहर ने नियुक्ति के समय नंबर बढ़ाकर आवेदन किया था। वहीं प्राथमिक विद्यालय सुरेरी रामपुर के दीपचंद यादव की मार्कशीट जांच में फर्जी मिली। प्राथमिक विद्यालय सरायडीह रामपुर के हलीम व प्राथमिक विद्यालय कादीपुर दरगाह के फिरोज पर परिवहन विभाग में नौकरी के दौरान गबन का आरोप सिद्ध हुआ है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।