134-ए का परिणाम जारी, पहली सूची में 1072 विद्यार्थियों को अलॉट हुए स्कूल

134-A result released sachkahoon

24 दिसंबर तक अलॉट हुए स्कूल में जाकर करवाने होंगे दस्तावेज सत्यापन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नियम 134-ए के तहत हुई असेसमेंट परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जिले के 1072 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब यह विद्यार्थी अलाटमेंट स्कूल में जाकर 24 दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन करवा दाखिला सुनिश्चित करवा सकते है। सत्यापन के दौरान विद्यार्थी के दस्तावेज सही नहीं पाए जाते तो दाखिला मौके पर ही रदद कर दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा नियम 134ए का असेसमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

असेसमेंट परीक्षा की पहली लिस्ट में दूसरी से नौवीं व 11वीं कक्षा के 1072 विद्यार्थियों शामिल है। सूची में आए विद्यार्थी अब 24 दिसंबर तक संबंधित स्कूलों में जाकर अपने दस्तावेज सत्यापन करवाने होगे। सत्यापन के दौरान अगर विद्या?र्थी के किसी भी दस्तावेज में खामी पाई जाती है। तो उसका दाखिला मौके पर ही रदद कर दिया जाएगा। रद्द दाखिले वाले विद्यार्थी को दाखिले के लिए दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। बता दें कि नियम 134ए के तहत हुई असेसमेंट परीक्षा में 1520 विद्यार्थी बैठे थे। जिसमें से 1072 विद्यार्थियों ने पहली मैरिट में स्थान पाया है और वही 579 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीण नहीं की। निदेशालय के ?निर्देशों अनुसार रिक्त सीटों पर दूसरी मेरिट सूची भी जारी होनी है।

‘‘नियम 134ए के तहत पहली मेरिट सूची जारी की है। विद्यार्थी अलॉट हुए स्कूलों में 24 दिसंबर तक जाकर दाखिला सुनिश्चित करवाएं।

संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।