बाल संप्रेक्षण गृह में दो गुटों में मारपीट, 15 बच्चे घायल

15Children, Injured, TwoGroups, Clash, topnews

हरदोई, एजेंसी।

उत्तर प्रदेश में हरदोई के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बाल बंदियों के दो गुटों में बीच हुए मारपीट एवं बवाल में 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई।

अपर जिलाधिकारी विमल अग्रवाल ने आज यहाँ बताया की कल रात शहर कोतवाली इलाके के रद्दे पुरवा रोड पर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में बाल कैदियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। उन्होंने बताया की झगड़े की शुरुआत दो पक्षों के बीच किसी बातचीत को लेकर कहासुनी हो गई । बात बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति पर काबू पाया । इस घटना में 15 बाल बंदी घायल हुए है । सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। झगड़े का कारण अभी स्पष्ट नहीं है ।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी ।
गौरतलब है कि इस सम्प्रेषण गृह में 70 बाल बंदी है । घायलों में धीरज, अम्बुज, छोटू, बोनी, करन, सूरज, अंकित, चंद्रप्रकाश, विनय और अभिनव सिंह को गंभीर चोटे आयी हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।