‘सच-कहूँ’ सब ऑफिस बठिंडा की 16वीं वर्षगांठ मानवता भलाई कार्यों को समर्पित

Sach-Kahoon sachkahoon

सुखजीत मान/सुखनाम रतन, बठिंडा। हरमन प्यारे राष्ट्रीय दैनिक समाचार-पत्र ‘सच-कहूँ’ के सब ऑफिस बठिंडा की 16वीं वर्षगांठ की खुशी में सोमवार को सब ऑफिस में नामचर्चा करवाई गई और मानवता भलाई के कार्य किए गए। नामचर्चा की शुरुआत गुरुनानक पुरा एरिया के भंगीदास मास्टर राज कुमार इन्सां ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ पवित्र नारा के साथ की।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत और जिम्मेवारों ने नामचर्चा में शिरकत की। डेरा सच्चा सौदा की तरफ से चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई के कामों को गति देते सब आॅफिस की टीम द्वारा 16वीं वर्षगांठ को मुख्य रखते दिन-प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी के मद्देनजर पक्षियों के लिए 16 पानी वाले सकोरे साध-संगत में बाँटे गए। इसके अलावा ब्लॉक की तरफ से किए जा रहे 139 मानवता भलाई के कामों के लिए टीम की तरफ से आर्थिक सहयोग भी दिया गया।

इस मौके पर ‘सच कहूँ’ की पूरी टीम को बधाई देते हुए 45 मैंबर पंजाब गुरमेल सिंह इन्सां ने कहा कि ‘सच कहूँ’ दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और हम पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास करते हैं कि पूज्य पिताजी इस समाचार-पत्र को और तरक्की बख्शे। उन्होंने कहा कि 16 साल पहले एक बहुत बड़ा कार्यक्रम करके इस दफ़्तर का उद्घाटन समकालीन डिप्टी कमिश्नर द्वारा किया गया था, तब से लेकर इस दफ़्तर ने बहुत तरक्की की है, समय जैसा भी रहा हो।

Sach-Kahoon sachkahoon‘सच कहूँ’ की टीम ने हौसले और दिलेरी के साथ अपनी सेवाएं दी हैं। ‘सच कहूँ’ में जब भी कोई खबर छपती है तो उसकी चर्चा होती है, उस पर अमल किया जाता है, सरकारी विभागों और अन्य दफ़्तरों में ‘सच कहूँ’ का नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है जिस तरह डेरा सच्चा सौदा का नाम बड़े सम्मान के साथ पूरी दुनिया में लिया जाता है। ‘सच कहूँ’ ने मीडिया क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई हुई है।

पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में 139 मानवता भलाई के कार्य साध-संगत कर रही है। हमेशा ही ‘सच कहूँ’ ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर साध-संगत का हौसला बढ़ाया और इन से आमजन प्रेरणा लेकर मानवता भलाई के कार्य करते हैं। उन्होंने साध-संगत को ‘सच कहूँ’ को घर-घर पहुँचाने की अपील भी की।

इस अवसर पर 45 मैंबर पंजाब यशवंत ग्रेवाल इन्सां, ब्लॉक के पंद्रह मैंबर, सच कहूँ एजेंसी होल्डर सेवादार मदन लाल इन्सां, देवदत्त धीमान इन्सां, मशहूर गीतकार अलबेल बराड़ इन्सां, खूनदान समिति के जिम्मेदार सेवादार लखवीर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार, अलग-अलग एरिया के भंगीदासों के अलावा, जिम्मेवार और साध-संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।