पुरानी रंजिश के चलते पिस्तौल से गोलियां दागकर कातिलाना हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफतार

2 accused of assaulting killer with pistol arrested due to old enmity

आरोपियों का 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल

कैथल । पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार जघन्य मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत चौकी भागल पुलिस द्वारा कातिलाना हमला करने के मामले में वांछित 2 आरोपी कुरुक्षेत्र में दबिश देकर गिरफतार कर लिए गये। विवाद की वजह शराब ठेकेदारों की आपसी रंजिश बताई गई है। दोनों आरोपियों का न्यायालय से 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, तथा एसपी के आदेशानुसार मामले की आगामी जांच सीआईए-1 पुलिस को सौप दी गई, जिनके द्वारा आरोपियों से गहनता पुर्वक व्यापक पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रबंधक चीका एसआई राजफूल की अगुवाई में चौकी भागल प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक रामफल सिंह की टीम द्वारा कुरुक्षेत्र में दबिश देकर आरोपी ओमप्रकाश उर्फ बुद्दू निवासी चीका तथा हरदीप निवासी बदसुई को गिरफतार कर लिया गया। बलदेव सिंह निवासी दुसेरपुर की शिकायत पर थाना चीका में दर्ज मामले अनुसार 6 फरवरी की शाम रिछपाल सहित अपने भागल स्थित शराब ठेका पर पहुंचे।

अचानक वहां कई गाडिय़ों में पहुंचे आरोपी ओमप्रकाश, हरदीप व उनके साथियों द्वारा उनके उपर हमला करते हुए पिस्तौल से दो गोलिया दागी गई,ख्जिनमें वे बाल-बाल बच सके। आरोपियों द्वारा गंडासी से भी हमला करते हुए रिछपाल को चोटें मारी गई, तथा छीना-झपटी करते हुए मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपियों का सोमवार को एएसआई रामफल द्वारा न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया, तथा अभियोग को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आगामी जांच सीआईए-1 पुलिस के सबइंस्पेक्टर कश्मीर सिंह के सुपूर्द की गई है, जिसकी टीम द्वारा आरोपियों से व्यापक पूछताछ की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।