किसान कल रोकेंगे रेल, पुलिस अलर्ट

अंबाला में प्रतिदिन 84 रेलगाड़ियों का होता है आवागमन

सच कहूँ/कंवरपाल अंबाला छावनी। किसानों द्वारा कल 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसी को लेकर रेल विभाग व प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है। किसान तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए धरने प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि, वह 18 फरवरी को देशभर में रेलवे का पहिया रोकेंगे। जिसको लेकर एक ओर किसान रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं, तो वहीं जीआरपी भी हर पल पर नजर रख रही है।

अंबाला रेल मंडल के अंर्तगत पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन आते हैं। ऐसे में किसानों द्वारा रेल रोके जाने के आहवान का रेल यातायात पर भी गहरा असर पड़ सकता है। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से इन दिनों 84 रेलगाड़ियों का प्रतिदिन आवागमन हो रहा है। ऐसे में किसानों ने दोपहर 12 से 4 बजे तक रेल रोकने का आह्वान किया है। उस समय अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर 4 रेलगाड़ियां आती व जाती हैं। जीआरपी द्वारा तमाम रेलवे स्टेशनों पर संपर्क कर इस संबंध में जानकारियां भी जुटाई जा रही है। तो वहीं किसान भी अपने आंदोलन को कामयाब बनाने के लिए प्रयासरत है।

किसान बोले, आंदोलन और अधिक तेज होंगे

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, इसी प्रकार आदंोलन जारी रहेंगे। किसानों ने पूंजीपतियों के हित में बनाए गए इन कानूनों को वापस लेने का सरकार से आग्रह किया और कहा कि यदि अब भी सरकार नहीं मानी तो आने वाले समय में आंदोलन और अधिक तेज होंगे तथा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। किसानों का कहना है कि हाल ही में किसान संघर्ष समिति द्वारा फैसला किया गया था कि देशभर में किसान अपने आंदोलन को और अधिक तेज करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगे। इसी के तहत सभी टोल प्लाजाओं पर टोल प्लाजा को मुक्त करवाया गया है तथा मॉल आदि के सामने भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा: विलायती राम

अंबाला छावनी जीआरपी के थाना प्रभारी विलायती राम ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटीलेंस विभाग सहित अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त पुलिस भी तैनात की जाएगी। सभी पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।