240 बोतल शराब सहित 2 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

Yamunanagar
बायोमेट्रिक जांच ने खोला राज, मुन्नाभाई समेत तीन गिरफ्तार सांकेतिक फोटो

दोनों आरोपी पंजाब के मानसा के रहने वाले

धमतान साहिब ( सचकहूँ / कुलदीप नैन)। धमतान साहिब पुलिस चौकी ने हमीरगढ़ गांव के पास एक कार में अवैध रूप से रखी 240 बोतल देसी शराब बरामद की है। पकड़ेे गए आरोपियों की पहचान कर्णवीर सिंह वासी वार्ड नंबर-7, मानसा पंजाब और जगदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर-7 न्यू कोर्ट रोड, मानसा पंजाब के रूप में हुई है। बुधवार रात को पुलिस चौकी धमतान साहिब की एडक टीम चौकी प्रभारी एएसआई रविंद्र सिंह के नेतृत्व में हमीरगढ़ के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान उन्हें एक संदिग्ध रिट्ज कार खरल गांव की तरफ से आती दिखाई दी।

सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक ने कार को वापस भगाने की कोशिश की। पुलिस ने कार को काबू करके उसकी तलाशी ली तो कार से अवैध शराब की 20 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा नम्बर 01 दिनांक 04/01/23 धारा 61/4/2020 हरियाणा आबकारी संशोधन विधेयक सन 2020 थाना गढ़ी दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।