नागालैंड में 10 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान

Polling, Nagaland, Assembly Election

कोहिमा: नागालैंड में 13वीं विधानसभा के लिए आज हो रहे चुनाव में आज सुबह 10 बजे तक 21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ, हालांकि शुरूआत में इसकी गति धीमी रही।

बाद में मतदान केंद्रो पर लाइनें लंबी होती गयी गयी और निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं को संभालने में व्यस्त नजर आये। अभी कहीं से किसी प्रकार की हिंसक घटना की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है।

उन्होंने बताया कि मोकोकचुंग जिले में गोलियां से छलनी एक व्यक्ति की मौत हो जाने तथा मोन जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर कुछ बदमाशों द्वारा क्रूड बम फेंके जाने की रिपोर्ट मिली है, हालांकि इन घटनाओं की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है।

सूत्रों के मुताबिक कुछ अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो में हिंसा की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन प्रशासन ने ऐसी किसी घटना को टालने के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।

वार्ता

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।