मालगाड़ी के 3 डिब्बे बेपटरी, रेल यातयात हुआ प्रभावित

अंबाला कैंट स्टेशन पर हुआ हादसा

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन यार्ड में सोमवार सुबह मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारी मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें:– देश की राजधानी में गरजे किसान, कृषि मंत्री को सौंपा मांग पत्र  

जानकारी के अनुसार अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी सामान लेकर सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे लुधियाना होते हुए डांगरू की तरफ रवाना हुई थी। गाड़ी अभी रेलवे यार्ड में ही थी कि अचानक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। मालगाड़ी के डिब्बे उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की। साथ ही रेलवे की इंजीनियरिंग स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। कर्मचारियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी के डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाया। इसके बाद गाड़ी स्टेशन से रवाना हुई।

हादसे के कारण करीब एक घंटे तक कई गाड़िया प्रभावित हुई। ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से नीचे उतरने की जांच की जा रही है। इंजीनियरों की टीम अगले दो-तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर लेगी। इसके बाद ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।