देश में कोरोना से 3128 और मौतें, 1,52,734 नए मामले दर्ज

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना (Corona In India) संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान भी स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या सक्रमित होने वालों से कहीं अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 91.60 फीसदी हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1.52 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं और और 2.38 लाख से ज्यादा स्वस्थ हुये हैं।

इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से सक्रिय मामलों में 88,416 की गिरावट हुई है। इस बीच रविवार को 10 लाख 18 हजार 076 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 21 करोड़ 31 लाख 54 हजार 129 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

दो करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग महामारी को मात दे चुके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,52,734 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 हो गया। इस दौरान दो लाख 38 हजार 022 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 88,416 कम होकर 20 लाख 26 हजार 092 रह गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,128 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 29 हजार 100 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 7.22 प्रतिशत रह गई है जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.17 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 4746 घटकर 274601 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 22,532 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 53,62,370 हो गई है जबकि 814 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 94,844 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 9305 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,24,120 रह गई है तथा 28,100 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 22,52,505 हो गई है जबकि 186 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8641 हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।