इंसानियत की सेवा का कोई मौका नहीं चूकते डेरा के श्रद्धालू

मेरठ। डेरा सच्चा सौदाआश्रम के पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे मानवता कार्यों को करके डेरा के श्रद्धालू नित प्रतिदिन गति प्रदान करते रहते हैं, इंसानियत की सेवा का कोई मौका ये गवां देना नहीं चाहते। स्वार्थी युग में जहां एक ओर अपने सगे संबंधी खून देने से कतराते हैं वहीं दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालू दूसरो को खून दान करने का इंतजार करते रहते हैं।

Devotees-of-Dera

शेखर इन्सां ग्राम शोभापुर मेरठ ने कमल सिंह इन्सां, जो ग्राम भोला झाल, मेरठ के रहने वाले हैं उनके पूरे शरीर पर स्वेलिंग आ गई थी जो सिरोही हॉस्पिटल बागपत रोड,मेरठ में एडमिट है उन्हें एक यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ी तो उनका सगा संबधी कोई खून दान करने को नहीं मिला, फिर इन्होंने किसी से डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालु शेखर इन्सां से फोन पर संपर्क कर एक यूनिट रक्त दान करने की अपील की, इसपर बड़ी खुशी खुशी शेखर इन्सां ने तुरंत ब्लड बैंक में जाकर एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। इसपर कमल सिंह ने इस भाई का एवं पूज्य गुरु जी का तह दिल से धन्यवाद किया। यह शेखर इन्सां का 19 वा ब्लड डोनेट था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here