रिश्तों का कत्ल: पत्नी ने रचा था शाहनवाज के कत्ल का षड्यंत्र

Kairana
Kairana: रिश्तों का कत्ल: पत्नी ने रचा था शाहनवाज के कत्ल का षड्यंत्र

पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी व उसके प्रेमी समेत तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल

  • विगत गुरुवार को कैराना-खुरगान मार्ग पर हुए शाहनवाज के कत्ल का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: पुलिस ने दो दिन पूर्व कस्बे के खुरगान मार्ग पर हुए हरियाणवी युवक शाहनवाज की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी समेत तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। महिला का प्रेमी मृतक युवक का मौसेरा भाई बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को चालान करके जेल भेज दिया है। वहीं, घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीम लगी हुई हैं। Kairana

विगत गुरुवार को सोनीपत के गन्नौर थानाक्षेत्र के गांव झारागढ़ी निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज की पत्नी मैफरीन के रिश्ते के भाई इमलाक निवासी इस्सापुर खुरगान की शादी थी। शाहनवाज बुधवार को ही पत्नी मैफरीन के साथ अपनी ससुराल ग्राम गढ़ीदौलत थाना कांधला में आ गया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे शाहनवाज अपनी सुसराल से पत्नी के साथ बाइक से इस्सापुर खुरगान जा रहा था, जहां से बारात के साथ गांव गंदराऊ जाना था।

करीब सवा नौ बजे जैसे ही वह कैराना-खुरगान मार्ग पर अमरूद के बाग के सामने पहुंचे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने लात मारकर उन्हें गिरा दिया। बदमाशों ने चाकू से गोदकर व गोली मारकर शाहनवाज की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। एसपी रामसेवक गौतम ने राजफाश के लिए तीन टीमों को लगाया था। मृतक युवक की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पर चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरुवार रात आठ बजे पुलिस ने राजफाश करते हुए शाहनवाज के मौसेरे भाई तसव्वर व उसके दोस्त सुहैब निवासी गांव भूरा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी फरार हैं। Kairana

एसपी ने बताया कि मैफरीन का तसव्वर के साथ प्रेम-प्रंसग चल रहा था। इसकी जानकारी शाहनवाज को हो गई थी। वह विरोध कर रहा था, इसलिए तसव्वर ने प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई। गुरुवार को तसव्वर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ हत्या करने पहुंच गया था। मैफरीन लगातार उन्हें अपनी लोकेशन दे रही थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से आला-ए-कत्ल भी बरामद किए है। वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को चालान करके जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:– सर में गोली मारकर युवक की हत्या, खेत में लहुलुहान अवस्था में मिला शव