हमसे जुड़े

Follow us

12.5 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश Free Health C...

    Free Health Camps: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों से हजारों को लाभ, बच्चों के रोगों की हुई जांच

    Sirsa News
    Free Health Camps: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों से हजारों को लाभ, बच्चों के रोगों की हुई जांच Photo: Sushil Kumar

    पावन एमएसजी अवतार माह में मानवता की मिसाल बन रहा सेवा का महाकुंभ

    Free Health Camps: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह में सेवा का महाकुंभ हजारों लोगों के लिए स्वास्थ्य की सौगात लेकर आया है। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से जरूरतमंदों की सहायता, रोगियों का नि:शुल्क उपचार और समाज सुधार के कार्य बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं। विशेष बात यह है कि पूज्य गुरु जी स्वयं प्रतिदिन इन सेवा कार्यों में सहभागिता कर साध-संगत को भी इंसानियत भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। Sirsa News

    बुधवार को भी कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर पूज्य गुरु जी की ओर से 10 अति जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। वहीं शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों की श्रृंखला में बच्चों के रोगों से संबंधित विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में देश के अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 91 बच्चों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व उपचार प्रदान किया। बच्चों के रोग संबंधी शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. राकेश जाखड़, डॉ. अमन मैहता, डॉ. गौरव गोयल सहित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन मोहन ने अपनी सेवाएं दीं।

    आयुर्वेदिक चिकित्सा का भी उठाया लाभ

    वहीं तीन दिवसीय आयुर्वेदिक शिविर में 504 मरीजों की नि:शुल्क जांच और 66 मरीजों को फ्री दवाइयां दी गई। 25 मरीजों का पंचकर्मा विधि से उपचार किया गया और 13 मरीजों की नि:शुल्क रक्त और 2 मरीजों का एमआरआई फ्री की गई। इस कैंप में पूजनीय माता आस कौर जी आयुर्वेदिक अस्पताल सरसा से वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अजय गोपलानी, डॉ. मीना गोपलानी, डॉ. कुलदीप शर्मा इन्सां, डॉ. शशिकांत इन्सां, डॉ. संगीता इन्सां, डॉ. मुनीष इन्सां के साथ मेडिकल आॅफिसर डॉ. जगवीर, डॉ. सिमरन व डॉ. दीपिका ने मरीजों की जांच कर उपचार संबंधी जानकारी दी। शिविर में पोडिकिड़ी, पुटपाक, वमन, शिरोधारा, नस्य, उदवर्तन, कटिवस्ति, अभ्यंग, सूत्रनेति व जलनेति जैसी आयुर्वेदिक पद्धतियों से उपचार किया गया। Sirsa News

    शिविर में बुधवार तक 141 मरीजों का उपचार किया गया

    वहीं 31 जनवरी तक चलने वाले नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) शिविर में बुधवार तक 141 मरीजों का उपचार किया गया। डॉ. रवि, डॉ. विजोय, डॉ. रूपेश व डॉ. नंदिनी की टीम द्वारा बैक पेन, नेक पेन, मोटापा, शुगर, ब्लड प्रेशर, घुटनों की समस्या व त्वचा रोगों का प्राकृतिक पद्धति से उपचार किया गया। इन शिविरों के जरिए मरीजों को प्राकृतिक व वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का सीधा लाभ प्रदान किया जा रहा है। सेवा और स्वास्थ्य सुधार को केन्द्र में रखकर पूज्य गुरु जी द्वारा संचालित इन जनकल्याणकारी प्रयासों की समाज में चहुँओर प्रशंसा हो रही है।

    वहीं शिविरों में उपचार करवाने वाले मरीज भी पूज्य गुरु जी का तहेदिल से धन्यवाद कर रहे हैं। उनका कहना था कि आज महंगाई के दौर में पूज्य गुरु जी नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करके मानवता पर बहुत बड़ा उपकार कर रहे हैं, जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। Sirsa News