साथी प्रवासी मजदूर को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

A fellow migrant worker was beaten to death with a baton

दिन में कहासुनी होने पर ठेकेदार ने शांत कराया था मामला

  • रात को वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ मदन लाल

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। गांव ईशोपुर स्थित पाईन प्लाईवुड फैक्टरी मामूली कहासुनी को लेकर एक प्रवासी मजदूर ने अपने साथी की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

गांधी नगर कॉलोनी निवासी राजाराम ने बताया कि वह गांव ईशोपुर स्थित पाईन प्लाइवुड फैक्टरी में चौकीदार है। प्लाईवुड फैक्टरी में ही बिहार के जिला गोपालगंज के गांव महरानी निवासी 45 वर्षीय छोटे लाल तथा बिहार के जिला रोहतास के गांव सहरसा निवासी मदन लाल उर्फ सीतामणी काम करते थे। देर शाम जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो उसे पता चला कि दिन के समय दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय फैक्टरी के ठेकेदार ने दोनों को समझा कर मामला शांत करवा दिया था। देर रात्रि रात को खाना खाने के बाद दोनों सो गए थे। कुछ देर बाद फैक्टरी में उसे छोटे लाल के चीखने की आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत जाकर देखा तो मदन लाल छोटेलाल को डंडे से पीट रहा था।

जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी वहां से भाग गया। छोटेलाल के सिर, मुंह व नाक से ब्लॅड बह रहा था। उसने मामले की सूचना फैक्टरी मालिक को दी। फैक्टरी मालिक मौके पर पहुंचा और गंभीर हालत में छोटे लाल को अस्पताल में एडमिट करवाया। जहा पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच के बाद आरोपी मदन लाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।