अबोहर नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

Abohar-Canal

अबोहर (सच कहूं न्यूज) अबोहर में बीती रात तेज बारिश व आंधी के कारण अनुमंडल के दो खनिक टूट गए। खनिक टूटने से सैकड़ों छेकर किसानों की पकी फसल पानी में डूब गई। किसानों की छह माह की मेहनत पर पानी फिर गया। जानकारी के अनुसार पूँछ पर स्थित गांव हरिपुरा के पास बीती रात पंजाब माइनर टूट गया। इससे आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पानी में डूब गई और किसानों को भारी नुकसान हुआ। इसी तरह, रामसरा माइनर में भी तूफान के कारण हुए दरार से सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है)। अबोहर में बीती रात तेज बारिश व आंधी के कारण अनुमंडल के दो खनिक टूट गए। खनिक टूटने से सैकड़ों छेकर किसानों की पकी फसल पानी में डूब गई। किसानों की छह माह की मेहनत पर पानी फिर गया।

सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न

सुबह सूचना मिलने पर नहर विभाग के अधिकारियों ने नहरों में बने गड्ढों को भरने का काम शुरू किया। गौरतलब है कि बीती रात आई आंधी के कारण नवनिर्मित रामसरा खदान को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वहां किसानों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि उनकी पकी फसल बर्बाद हो गई है। किसानों की मांग है कि सरकार उन्हें फसल का मुआवजा दे। जानकारी के अनुसार पूँछ पर स्थित गांव हरिपुरा के पास बीती रात पंजाब माइनर टूट गया। इससे आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पानी में डूब गई और किसानों को भारी नुकसान हुआ। इसी तरह, रामसरा माइनर में भी तूफान के कारण हुए दरार से सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।