अब और हॉट होगी दिल्ली, अगले सप्ताह क्या होगा मौसम का मिजाज? एक नजर में जानें जनाब

Weather
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राजधानी में अब गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आने वाले दिनों में दिल्ली (Delhi) एवं एनसीआर में टेम्प्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस से पार होने का मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में गर्मी का पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें:–सीबीएसई बोर्ड का बड़ा फैसला, बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली में आने वाली गर्मी दिल्ली वासियों को और अधिक झुलसा सकती है। संभवत: सप्ताह के अंत में तेज हवाएं चल सकती हैं और उससे अगले सप्ताह बरसात भी होने का अनुमान है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार कल शनिवार को पारा कम से कम 21 डिग्री सेल्सियस या ज्यादा से ज्यादा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो कल 13 मई को गरज के साथ धूलभरी आंधी चलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। आगे 14 मई को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रहने की संभावना जताई जा रही है और तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार नई दिल्ली (Delhi) में सोमवार को अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है या तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। बात 16 मई की करें तो दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है और हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 17 व 18 मई को दिल्ली वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं क्योंकि इन दिनों दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं, जिससे मौसम ठंडा रहने का अनुमान है।