नाका लगाकर वाहन चालकों के खिलाफ की कार्यवाही

Hanumangarh News

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से पुलिस चला रहा अभियान

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से जिला पुलिस की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर विशेष अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 20 मार्च से शुरू हुआ अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा। इस कड़ी में जंक्शन थाना पुलिस के एएसआई कुंजीलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को पुलिस थाना के बाहर नाका लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की। Hanumangarh News

नाकाबंदी के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट सहित दस्तावेजों के अभाव में दुपहिया व चौपहिया वाहनों के चालान व सीज करने की कार्यवाही की गई। जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि महानिदेशक पुलिस जयपुर की ओर से राजस्थान पुलिस की वर्ष 2024 की पुलिस प्राथमिकताओं के बिन्दु संख्या 4 में यातायात का बेहतर प्रबन्धन कर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाना को शामिल किया गया है।

200 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही | Hanumangarh News

इस बिन्दु संख्या के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले के सभी थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारी को 20 मार्च से 31 मार्च तक मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों के खिलाफ इन्टरसेप्टर ब्रेथ एनालाइजर आदि का यथोचित उपयोग व तैनात जाप्ते के जरिए सुरक्षा सम्बन्धित उपायों को अपनाकर अपने क्षेत्र में पृथक-पृथक टीमें गठित कर प्रतिदिन मोटर वाहन अधिनियम के तहत सघन प्रवर्तन कार्यवाही कर लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में अब तक जंक्शन थाना पुलिस की ओर से 200 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। Hanumangarh News

इनमें 26 वाहन सीज किए गए हैं। 29 चालान हेलमेट न पहनने, 11 चालान सीट बेल्ट न लगाने के किए गए हैं। इसके अलावा प्रदूषण, बीमा सहित अन्य दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी बिश्नोई ने बताया कि इस अभियान के साथ ही 100 दिवसीय कार्ययोजना में जिला मुख्यालय पर स्थित स्कूलों एवं कॉलेजों में जनजागरूकता अभियान एवं जिला मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाकर ओवरस्पीड, बिना हेलमेट पहने चालकों तथा क्षमता से अधिक सवारी परिवहन करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Petrol-Diesel Price Update: राजस्थान के पेट्रोलियम डीलर्स को हो रहा नुकसान!