अदानी मामला: विपक्ष ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया

Adani-case

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अदानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संसद के दोनों सदनों में संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग कर रहे विपक्षी दलों के नेताओं ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। कांग्रेस के नेतृत्व में ज्यादातर विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद भवन परिसर में बड़ी संख्या में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और अदानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग की। सभी दलों के सदस्य इस समिति के गठन की मांग से संबंधित तख्तियां हाथ में लेकर नारेबाजी कर रहे थे। कुछ सदस्य हाथ में डफली लेकर बजा रहे थे और साथ में ह्यवी वांट जेपीसीह्ण के नारे लगा रहे थे।

क्या है मामला

धरना देने वाले दलों में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी , वामपंथी दल, आम आदमी पार्टी, द्रमुक, भारत राष्ट्र समिति , नेशनल कांफ्रेन्स , शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे आदि के नेता थे। विपक्षी दलों के नेताओं ने गुरूवार को संसद भवन परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर जेपीसी के गठन की मांग की थी जबकि बुधवार को इसी मामले में संसद भवन से प्रवर्तन निदेशालय तक पैदल मार्च शुरू किया था हालाकि पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया था।

उल्लेखनीय है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार चल रही है जिसके कारण संसद में पूरे सप्ताह कामकाज ठप रहा। जहां विपक्ष अदानी समूह मामले में संयुक्त संसदीय समिति की मांग कर रहा है वहीं सत्ता पक्ष विदेशों में भारत के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयानों पर उनसे माफी की मांग कर रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।