अफ्साना-ए-मीत ने फ्रेंच गिनती गिनकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Afsana-e-Meet sachkahoon

एक से सौ तक की फ्रेंच गिनती को मात्र 42 सेकेंड में सीधे गिनकर व 47 सेकेंड में उल्टी गिनती गिनकर कायम किये रिकॉर्डस

  • पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के नाती हैं अफ्साना-ए-मीत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ‘‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए सरसा के सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के 9 वर्षीय छात्र अफसाना-ए-मीत (Afsana-E-Meet) ने एक के बाद एक दो विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए एशिया बुक आॅफ रिकॉडर्स, इंडिया बुक आॅफ रिकॉडर्स, इंटरनेशनल बुक आॅफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। अफसाना-ए-मीत ने एक से सौ तक की फें्रच गिनती को मात्र 42 सेकेंड में सीधे गिनकर व 47 सेकेंड में उल्टी गिनती गिनकर ये रिकॉर्डस कायम किया है। वर्णनीय है कि इससे पहले अफसाना-ए-मीत ने सॉफ (सार्इंस आॅल्मिपियाड फाउंडेशन) में इंटरनेशनल अवार्ड प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है।

Afsana-e-Meet sachkahoonगाने व घुड़सवारी का शौक भी रखते हैं अफ्साना-ए-मीत

अफसाना-ए-मीत के मम्मा बहन अमरप्रीत जी इन्सां व पापा आदरणीय रूह-ए-मीत जी इन्सां ने बताया कि अफसाना-ए-मीत (Afsana-E-Meet) को गाने व घुड़सवारी का भी शौक है। उन्होंने अपने बच्चे की सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि अफसाना-ए-मीत खेल एवं पढ़ाई में सदैव उन तकनीकों का प्रयोग कर रहा है। जो कि उनके नानू पापा (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां) ने उन्हें सिखाई एंव बताई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।