पंजाब: भगवंत मान कैबिनेट में अहम फैसला, 25 हजार सरकारी नौकरियों को मिली मंजूरी

Bhagwant Mann cabinet sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के नये मंत्रिमंडल ने शानिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में सादे समारोह में आम आदमी पार्टी (आप)के 10विधायकों को मंत्री पद की शपथ शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann Cabinet) तथा उनके सभी विधायक मौजूद थे ।

नये मंत्रियों में प्रतिपक्ष नेता की जिम्मेदारी संभालने वाले हरपाल सिंह चीमा (दिड़बा), डॉ. बलजीत कौर (मलोट, पूर्व सांसद प्रो0 साधू सिंह की बेटी), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), विजय सिंगला (मानसा), लालचंद कटारूचक्क (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (युवा चेहरा तथा दूसरी बार बरनाला से जीते), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), ललजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर जिंपा (होशियारपुर), हरजोत सिंह बैंस (सबसे कम उम्र तथा आनंदपुर साहब) शामिल हैं। वहीं इसके बाद भगवंत मान (Bhagwant Mann Cabinet) सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मीटिंग में 25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी दे दी गई है। सीएम भगवंत मान पहले ही कह चुके है कि सरकार का पहला काम बेरोजगारी को दूर करना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।