सोनिया गांधी से मिले आजाद

Sonia Gandhi sachkahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस के असंतुष्ट समूह के नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनके आवास पर मुलाकात की और पार्टी में सुधारों को लेकर उन्हें सुझाव दिए। आजाद के श्रीमती गांधी से मुलाकात को लेकर गुरुवार को भी दिन भर लगाए जाते रहे। असंतुष्ट गुट के नेताओं की बैठक के बाद कहा जा रहा था कि आजाद पार्टी अध्यक्ष से मिलेंगे और असंतुष्ट गुट के नेताओं की बैठक में सामने आए सुझावों की उन्हें जानकारी देंगे।

पांच राज्यों के चुनाव मे कांग्रेस की करारी हार के बाद समूह 23 के नेता लगातार बैठकों का दौर कर रहे हैं। इन नेताओ ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी पार्टी को मजबूत करने और नेतृत्व के मुद्दे पर को उठाया लेकिन सोनिया समर्थक नेताओं ने श्रीमती गांधी को ही फिलहाल पार्टी का अध्यक्ष बनाए रखने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया।

इस बीच असंतुष्ट गुट के एक नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से गांधी परिवार को हटने की बात की तो सिब्बल पर कांग्रेसी नेताओं ने जमकर हमले शुरू कर दिए और उन पर पार्टी को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया। कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि सिब्बल को कांग्रेस के कारण केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिला और अब वह पार्टी पर ही सवाल उठा रहे हैं इसलिए उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए।

आजाद ने आज श्रीमती गांधी (Sonia Gandhi) के साथ मुलाकात से पहले पार्टी की वरिष्ठ नेता डॉक्टर करण सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें पार्टी की भीतर चल रहे माहौल की जानकारी दी। डॉक्टर सिंह से अपनी मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार भेंट बताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।