युवकों ने पत्थरबाजी के बाद, सोये हुए बच्चे की चारपाई में लगा दी आग

Crime Sachkahoon

मातूराम कॉलोनी में देर रात युवकों ने मचाया उत्पाद

  • पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच शुरु

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। मातुराम कॉलोनी में बीती देर रात बदमाशों ने काफी उत्पाद मचाया। आरोप है कि कुछ लोगों ने एक मकान में घुसकर पत्थरबाजी की और फिर सोये हुए बच्चे के चारपाई में आग ( Fire in Cot) लगा दी। परिजनों ने बच्चे को बचाया लिया। मामले की सूचना पीड़ित परिजनों ने डायल 112 को दी। पत्थरबाजी में परिवार का दामाद घायल हो गया। वहीं तुरंत 112 पुलिस मौके पर पहुंची और परिवारवालों को बाहर निकाला। वहीं घटना के रोष स्वरूप परिवारजन घर के बाहर रोड बंद कर धरने पर बैठ गए। दोपहर को डीएसपी व सिटी एसएचओ मौके पर पहुंचे और धरना खुलवाया। Fire in Cot

परिवारवालों का कहना है कि 3 माह पहले भी उनके दूसरे मकान में आगजनी की थी और बीते दिनों उनके एक परिजन पर चाकू से हमला किया गया। परिजनों का आरोप है। मकान मालकिन अमर कौर की बेटी सतनामी कौर ने बताया कि उसकी माता और उसका घर आमने- सामने है। उसकी बहन और जीजा मिलने के लिए घर आए हुए थे और रात को उसकी माता के घर ही रुके हुए थे। आरोप है कि दर्जनभर युवक दीवार फांद कर ने घर पर इंटे बरसानी शुरू कर दी जिसमें हिसारसे आए उसका जीजा गुरदीप ईट लगने से घायल हो गया। इसके बाद युवकों ने आंगन में चारपाई पर लेटे बच्चे सौरव की चारपाई में आग लगा दी। मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगजनी के दौरान परिवार वालों को बाहर निकाला।

डीएसपी सुभाष चंद्र ने मौके का लिया जायजा

शहर थाना प्रभारी ओम प्रकाश चुघ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में बयान दर्ज कर लिए हैं, पर्चा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईंटें बरसाईं गई हैं, आगजनी की बात सामने नहीं आई है। डीएसपी सुभाष चंद्र ने भी मौके का जायजा लिया। डीएसपी ने बताया कि जो आरोप लगाए गए हैं, उनके आधार पर कई युवकों के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 427, 436, 506 के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।