एमएसजी भारतीय खेल गांव में समर स्पोर्ट्स कैंप की शुरुआत

Summer Sports Camp Sachkahoon

तीन महीनों तक खिलाड़ी सुबह-शाम अभ्यास में बहाएंगे अपना पसीना

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। एमएसजी भारतीय खेल गांव में सोमवार को शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, कॉलेज व सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (गर्ल्स विंग) का तीन महीने तक चलने वाले समर स्पोर्ट्स कैंप (Summer Sports Camp) की शुरुआत हुई। साथ ही इस दौरान शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय की वार्षिक एथलेटिक्स मीट का भी आयोजन किया गया। इन स्पोर्ट्स कार्यक्रमों के शुभारंभ अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरपर्सन चरणजीत सिंह इन्सां ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि विशेष मेहमान के रूप में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की प्रबंधन समिति से डा. कांता इन्सां, अर्पित इन्सां व रशपाल इन्सां शामिल हुई। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां,कॉलेज प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां, डायरेक्टर डॉ.रिशू इन्सां व सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर डा. अलका इन्सां ने की। वार्षिक एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ मार्च पास्ट व ध्वज फहराकर किया गया। इसके पश्चात सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान स्केटिंग के खिलाड़ियों ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाए।

खिलाड़ियों को 90 दिनों तक दी जाएगी ट्रेनिंग

समर स्पोर्ट्स कैंप की शुरुआत के दौरान पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा खिलाड़ियों के लिए खेल संबंधी बताई गई विभिन्न नवीनतम तकनीक की रिकॉर्डिंग वीडियो समर स्पोर्ट्स कैंप में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को दिखाई गई। ताकि इन तकनीक को अपनाकर खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस कैंप में सभी खिलाड़ियों को 90 दिनों तक ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले दिन से ही कैंप में खिलाड़ियों में पूरा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कैंप में इन खिलाड़ियों को सुबह 2 और शाम को 2 घंटे ट्रेनिंग दी जाएगी और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए भी उन्हें तैयार किया जाएगा।

वार्षिक एथलेटिक्स मीट में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की वार्षिक एथलेटिक्स मीट में मटका रेस, लेमन रेस, सैक रेस, रिंग खेल,100 मीटर दौड़, लांग जंप, शॉट पुट सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई।100 मीटर दौड़ में बीए प्रथम की शालू ने पहला व बीपीएड प्रथम की सोनिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। शॉट पुट में बीए द्वितीय वर्ष की रिंकू प्रथम व बीपीएड की अंशुल द्वितीय रही। लांग जंप में डीपीएड की दीपिका व बीपीएड की अंजू ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।