साध-संगत ने पक्षियों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर रखे 29 कटोरे

Save Birds Sachkahoon

जगराओं/लुधियाना(सचकहूँ/जसवंत राय)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते ब्लॉक जगराओं के गांव अमरगढ़ कलेरां की साध -संगत ने पक्षियों के पानी पीने (Save Birds) के लिए सार्वजनिक स्थानों और छतों पर 29 कटोरे रखे। जानकारी देते हुए गाँव अमरगढ़ कलेरां के भंगीदास तरसेम इन्सां, निर्मल सिंह इन्सां, जस्सा इन्सां, जसविन्दर सिंह इन्सां, अजैब सिंह इन्सां, भजन सिंह इन्सां और चरनजीत सिंह इन्सां सहित अन्यों ने बताया कि आसमान में उड़ते पक्षी जो कि दिनों-दिन बढ़ रही गर्मी के कारण प्यासे ही मर जाते हैं, इसी के अंतर्गत अपने गुरू वचनों पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह और जाम-ए-इन्सां गुरू का को समर्पित साध-संगत द्वारा विशेष प्रयास करते हुए पक्षियों के पानी पीने के लिए गांव के अलग -अलग स्थानों की छतों पर 29 कटोरे रखे गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।