‘सच कहूँ’ न्यूज एजेंसी ने घर-घर अखबार पहुंचाने वाले जाबांज सेवादारों को किया सम्मानित

Sach Kahoon sachkahoon

ब्लॉक बठिंडा ‘सच कहूँ’ के प्रचार और प्रसार में हमेशा ही अगुआ रहा : 45 मैंबर गुरदेव सिंह

सच कहूँ/सुखनाम, बठिंडा। बारिश आए-आँधी आए, पाठकों की चौखट पर समय पर ‘सच कहूँ’ पहुँचाने वाले मेहनती सेवादारों को आज बठिंडा की ‘सच कहूँ’ (Sach Kahoon) एजेंसी की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। अमरीक सिंह रोड पर स्थित अन्नपूर्णा गीता भवन में रखे एक संक्षिप्त परंतु प्रभावशाली कार्यक्रम के दौरान ‘सच कहूँ’ के इन जाबांज सेवादारों को सम्मानित करने के लिए 45 मैंबर पंजाब गुरदेव सिंह इन्सां ने विशेष तौर पर शिरकत की।

संबोधित करते हुए 45 मैंबर पंजाब गुरदेव सिंह इन्सां ने कहा कि जब से ‘सच कहूँ’ अखबार शुरु हुआ है। ब्लॉक बठिंडा हमेशा ही इसके प्रचार और प्रसार में अगुआ रहा है। जिसमें ‘सच कहूँ’ के इन सेवादारों का रोल काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहा कि इन सेवादारों ने गर्मी, सर्दी, बारिश, आँधी की परवाह किए बिना ‘सच कहूँ’ को घर-घर तक पहुँचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि दौर भले कैसा भी क्यों न रहा हो इन सेवादारों ने सच के रास्ते पर चलते दिलेरी के साथ ‘सच कहूँ’ को घर-घर पहुँचा कर अपनी सेवा निभाई।

Sach Kahoon sachkahoonअखबार बारे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ‘सच कहूँ’ सच्चे सतगुरु जी की तरफ से बख़्शा हुआ नायाब तोहफा है। ‘सच कहूँ’ (Sach Kahoon) को पूरा परिवार इकट्ठा बैठकर पढ़ सकता है। पूजनीय गुरु जी के पवित्र वचन हैं कि इसमें छपने वाली रुहानी मजलिस और सत्संग को यदि आप पढ़ते हो तो उसका कुछ न कुछ फल आपको घर बैठे ही मिल जाता है। ‘सच कहूँ’ में छपने वाले अलग-अलग कालमों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2002 में शुरु यह अखबार नित नई बुलन्दियों को छू रहा है।

इस मौके पर विशेष तौर पर पहुँचे पंजाबी लेखक जगसीर सिंह ताजी ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से अखबार बाँटने की सेवा निभा रहे हैं। जबसे सेवा पर लगे हैं सच्चे सतगुरु जी ने झोलियां खुशियों के साथ भर दी है। किसी भी चीज की उनको कभी कोई कमी नहीं रही। उन्होंने कहा कि हमारी सेवा रोजमर्रा की सेवा है जो कि अमृतवेला समय पर शुरु हो जाती है। दिन की शुरुआत सेवा कार्य के साथ होने साथ पूरा दिन सच्चे सतगुरु जी की याद बनी रहती है और दिन भी बढ़िया गुजरता है।

‘सच कहूँ’ ने ही उसे लेखक बनाया और वह सच्चे सतगुरु जी के चरणों में अरदास करते हैं कि हमेशा अपने चरणों के साथ लगाई रखना और ‘सच कहूँ’ की सेवा हमेशा ही करते रहे। इस मौके पर न्यूज एजेंसी का प्रबंध चलाने वाले सेवादार राम सिंह इन्सां, मदन लाल इन्सां, देवदत्त धीमान इन्सां और लाजवंत इन्सां ने ‘सच कहूँ’ के सेवादारों द्वारा दिए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। सेवादारों ने हाथ खड़े करके ‘सच कहूँ’ के प्रचार और प्रसार में तेजी लाने का प्रण दोहराया। इस मौके पर ‘सच कहूँ’ को घर-घर पहुँचाने वाले सेवादारों और अन्य जिम्मेवार सेवादारों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।