यह फिल्मी कहानी नहीं सत्य है : नागिन की मौत के बाद इंसाफ मांगने थाने पहुंचा कोबरा?

Revenge of Cobra

आजमगढ़ (एजेंसी)। आज हम आपको खबरो की दुनिया से हटकर एक ऐसी खबर बताने वाले है जिस पढ़कर आपको ऐसा लगेगा कि ऐसा भी हो सकता है जी हां! हम सबने बचपन में नाग-नागिन की कहानियां सुनते ही रहते हैं। जिसमें अक्सर लोगों को ये कहते भी सुना होगा कि अगर किसी व्यक्ति ने सांप को मार दिया तो नागिन उसका बदला जरूर लेती है। अगर नागिन मर जाए तो नाग उसको बदला लेता है। इन सब पर बहुत सी फिल्मे भी बनी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ऐसा ही एक केस सामने आया है, जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन जो हुआ वह कोई कहानी नहीं है बिल्कुल सत्य है। आजमगढ़ में सड़क दुर्घटना में नागिन की मौत के बाद नाग थाने पहुंचकर थानेदार से इंसाफ मांगता नजर आया।

जानें, क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह केस आजमगढ़ के मेंहनगर थाने का है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले थाने में फरियादियों की भीड़ लगी थी। यहां सभी अपनी-अपनी शिकायत लेकर आए थे। थाने से कुछ दूरी पर एक नाग-नागिन का एक जोड़ा बैठा था। बताया जा रहा है कि जब फरियादी थाने से वापस लौटने लगे तभी एक शिकायतकर्ता की कार नागिन पर चढ़ गई। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद कोबरा ने काफी दूर तक उस कार का पीछा किया। वहीं, दूसरी तरफ सड़क पर सांप को मरा देखकर लोगों ने उसे थाने के पास ही दफना दिया। लोगों को लगा कि अब नाग यहां वापस नहीं आएगा, लेकिन कुछ दिन बाद कोबरा उसी जगह पर पहुंच गया, जहां नागिन को दफनाया गया था।

जब थानेदार के पास पहुंचा नाग

वहीं, कुछ देर बाद कोबरा उसी थाने पर पहुंच गया, जहां लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। थाने में खतरनाक कोबरा को देखकर पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए। कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे मारने की कोशिश की, लेकिन दारोगा ने ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद कोबरा थानेदार के आॅफिस के सामने रास्ते पर फन फैलाकर बैठ गया। कोबरा को ऐसे बैठे हुए देखकर लोगों ने अंदेशा लगाया कि मानो वह थानेदार के पास अपने जोड़े की मौत की शिकायत करने आया हो। हालांकि, बाद में थानेदार ने किसी तरह कोबरा को डस्टबिन में भर कर दूर जंगल में छुड़वा दिया। नाद-नागिन से जुड़ा ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।