eNam प्रणाली के विरोध में गरजे आढ़ती

eNam System

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। सरकार की ओर से लागू की गई ई नेम प्रणाली के विरोध में सोमवार से सरसा मंडी में आढ़तियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सिरसा मंडी के आढ़ती व अकाउंटेंट सोमवार सुबह 10 बजे मंडी में एकत्र हुए। उसके बाद प्रधान मनोहर मेहता की अगुवाई में मंडी में जुलूस निकाला गया और प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना स्थल मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष पहुंचे। वहां पर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना दिया गया। धरने को अकाउंट, दलाल, मजदूर व किसान एसोसिएशन के साथ ही हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है।

सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव गंगाराम बजाज ने धरनास्थल पर पहुंचकर सरकार की ई नेम प्रणाली को वापस लेने की मांग की। मंच संचालन आढ़ती महावीर शर्मा ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ आढ़ती राजकरण भाटिया, मोहर सिंह, पूर्व प्रधान हरदीप सिंह सरकारिया, जिला चेयरमैन रूलीचंद गांधी, पूर्व उपप्रधान कीर्ति गर्ग, राजन बावा, सुनील आहूजा, धर्मपाल जिंदल, नरेंद्र धींगड़ा, महावीर शर्मा, राकेश वधवा अकाउंटेंट ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

किसान-आढ़तियों को बर्बाद करने पर तुली सरकार

प्रधान मनोहर मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा अनाज की खरीद ई-ट्रेडिंग करने के आदेश से किसान व आढ़तियों में भारी नाराजगी है जबकि सदियों से किसान की फसल खुली बोली में आढ़तियों के माध्यम से बिकती आ रही है। फसल खुली बोली में बिकने से किसान को अपनी फसल के अच्छे भाव मिलते हैं जबकि सरकार नए-नए फरमान जारी करके किसान व आढ़तियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

सरकार पहले की तरह खुली बोली के माध्यम से खरीदे फसल

मनोहर मेहता ने कहा कि सरकार को फसल पहले की तरह खुली बोली में मंडी के आढ़तियों के माध्यम से खरीदनी चाहिए। मेहता ने कहा कि सरकार ने धान पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ दोनों मिलाकर जो 1 प्रतिशत था उसे बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया है जिससे किसानों को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। सरकार को तुरंत प्रभाव से धान पर मार्केट फीस 1 प्रतिशत करनी चाहिए और हर फसल खरीद पर आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत कमीशन पूरा मिलना चाहिए।

ई-नेम प्रणाली के विरोध में आढ़तियों ने की हड़ताल

प्रदेश सरकार द्वारा ई-नेम प्रणाली लागू करने से प्रदेश के आढ़तियों ने सोमवार से अनाज मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर धरना प्रदर्शन किया है। नगर के अनाज मंडी के आढ़तियों ने मार्किट कमेटी के गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आढ़तियों ने कहा कि हम प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई ई-नेम प्रणाली का विरोध करते है तथा इसे कतई लागू नहीं करेंगे।

सरकार से हमारी मांग है कि हमें सभी तरह की सरकारी खरीद की पूरी आढ़त दी जाऐ, सरकार द्वारा खरीदी गई फसल का भुगतान आढ़ति या किसान के खाते में किया जाए, ई-नेम प्रणाली को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जावे, प्रदेश के साथ लगते किसानों की फसलों को ई-पोर्टल पर पंजीकृत किया जाऐ, धान पर मार्किट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत की जाऐ तथा सरकार द्वारा धान की खरीद तुरंत शुरु की जाऐ। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार डावर, सुरेंद्र कुमार, मदन लाल शर्मा, रामचंद जुनेजा, अश्विनी मिढ़ा, संजीव बठला, रमेश डावर, मुखत्यार सिंह, राजेश कुमार, कृष्ण कालड़ा, अशोक कुमार, शशी बेदी, सतपाल मिढ़ा सहित मंडी के दर्जनों आढ़ती उपस्थित थे। दूसरी ओर इसी समर्थन में जीवन नगर अनाज मंडी के आढ़तियों ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।