भिवानी से करेंगे कृषि मंत्री जेपी दलाल अंत्योदय मेलों की शुरुआत : एडीसी

Jai Parkash Dalal

भिवानी (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। चौथे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेले (Antyodaya Parivar Utthan Mela) एक मई से आरंभ होंगे। कृषि मंत्री जेपी दलाल जिला में लगने वाले इन मेलों का स्थानीय पंचायत भवन से शुभारंभ करेंगे। इस दौरान भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:– नगर पंचायत अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों ने छोड़ा मैदान

ये जानकारी देते हुए एडीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल एक मई को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाले मेले का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि जिलाभर से 4753 लोगों को बुलाया गया है। स्थानीय पंचायत भवन में एक से चार मई तक मेलों में भिवानी ग्रामीण क्षेत्रों के 1245 लोगों को चिन्हित किया गया है। पांच व छह मई को लोहारू में लोहारू, सिवानी खंड के लिए आठ व नौ मई को, खंड बवानीखेड़ा के लिए 10 व 11 मई को, बहल ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 मई को, कैरू ग्रामीण के लिए 13 अप्रैल को, भिवानी शहरी क्षेत्र के लिए 15 मई को, तोशाम ग्रामीण के लिए 16 व 17 मई को मेले निर्धारित किए गए हैं। मेले सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।

उन्होंने बताया कि चौथे चरण का पहला मेला स्थानीय पंचायत भवन में एक मई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल (Jai Parkash Dalal) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और मेले का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री मेलों को लेकर जरूरी निर्देश भी देंगे ताकि चिन्हित किए गए परिवार मेलों के माध्यम से ऋण योजनाओं का फायदा उठाकर अपना स्वरोजगार शुरु कर सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।