अखिल भारतीय फ्री स्टाईल महिला कुश्ती चैंपियनशिप 14 से 16 तक बहल में

Freestyle Women's Wrestling sachkahoon

देश भर के 100 विश्वविद्यालयों से करीबन 800 महिला पहलवान दिखाएंगी दमखम

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी जिले के गाँव में बीआरसीएम संस्थान में 14 से 16 मार्च तक अखिल भारतीय फ्री स्टाइल महिला कुश्ती (Freestyle Women’s Wrestling) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले मुकाबलों में देश के कोने-कोने से  100 विश्वविद्यालयों से करीब 800 महिला पहलवान दमखम दिखाएंगी। भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी बार बहल के बीआरसीएम शिक्षण संस्थान में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। भिवानी के सीबीएलयू के खेल निदेशक डॉ. सुरेश मलिक ने तैयारियों का जायजा लिया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीबीएलयू भिवानी के खेल निदेशक डॉ. सुरेश मलिक ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा इस वर्ष महिला कुश्ती (Freestyle Women’s Wrestling) का आयोजन सीबीएलयू को सौंपा है। सीबीएलयू यह आयोजन बीआरसीएम शिक्षण संस्थान बहल में आयोजित करेगा। जिसमें 100 से ज्यादा विश्वविद्यालयों की करीब 800 महिला पहलवान भाग लेंगी। इससे पहले सीबीएलयू ने बीआरसीएम संस्थान में वर्ष 2018 में भी पुरूषों की अखिल भारतीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें करीब 1500 पहलवानों ने भाग लिया था।

इस बार होने वाली फ्री स्टाइल की कुश्ती (Freestyle Women’s Wrestling) प्रतियोगिता में 17 से 26 आयु वर्ग की महिला खिलाडिय़ों के दांव पेच देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आने वाली महिला खिलाड़ियों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था बीआरसीएम शिक्षण समिति के द्वारा संचालित उच्च शिक्षा संस्थान में की गई है। खेल के इस महाकुंभ की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्ग के अनुसार 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलाग्राम भार वर्ग की श्रेणी बनाई गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।